इतना क्रूर विभत्स डरावना
दरिंदगी की सीमा से पार
मार दी हमने फिर एक बिटिया
उसका जाना हम सबपे उधार
उसकी चीख उसके आँसू उसकी पीड़ा
लौटकर आएगी हम तक ज़रूर
रूह काँप जाए सोच भर के जिसे
सही में मासूम बिटिया कितनी मजबूर
दरिंदों को जहां डर नहीं रह जाता
वो समाज बड़ा होता भयानक डरावना
न चुन्नी न साड़ी कुछ भी न सुरक्षित
अब तो बचाना पड़ रहा है हमें पालना
अपनी बच्चियों को लेकर साधारण माएँ
मंगल चाँद कहाँ किस ग्रह पर चली जाँए ?
धरती पर समाज में रहकर भला वो कैसे
अपनी बेटियों को तड़पकर मरने से बचाएँ ?
क्या कहूँ हताश हूँ निराश हूँ उदास हूँ
चुपचाप बैठी अपनी बिटिया के पास हूँ
0 टिपण्णी -आपके विचार !:
एक टिप्पणी भेजें