बुधवार, 2 मई 2018

पगडंडी के गीत

मद्धम मद्धम होने लगे
शोर सराबों की बीच
पर मशरूफ़ियत में भी  
मन को लेते वे खींच

कुछ यादें पुरानी
बचपन की कहानी
मन की मनमानी
क्या थी ज़िंदगानी

वो बचपन का गाँव
गाँव की वो पगडंडी
पगडंडी के वे गीत

मन की थिरकन
सिहरन हलचल
जीवन का संगीत

पगडंडी जैसे
अल्हड़-सी लड़की
भागे बलखाती
आरी-तिरछी

हरे-भरे वो खेत मानो
लहराती चुनरी उसकी
चिड़ियों की चहचहाहट
पायल की छमछम जिसकी

पके फ़सल लगते थे जैसे
उसके कानों की हो बाली
हल्के हवा के झोंके से
झूम पड़े बाली संग मतवाली

सीधे-साधे गाँव के लोग
उसके अपने घरवाले
चलती थी वो हँसती गाती
उन सबको संग संभाले

कोयल की कूक
भौरें की गुंजर
कितना सुंदर वो गाती थी

गाती नहीं
जीवन को जैसे
गोद ले सहलाती थी

गाँव छूटा
पगडंडी छूटी
छूट गए पीछे पगडंडी के गीत

बस एक जगह
रस्ता नहीं छूटा
छूटा मन का सबसे प्यारा मीत


0 टिपण्णी -आपके विचार !: